टीकमगढ़।पूरे देश में इस समय कोरोना वायरस को लेकर भूचाल मचा हुआ है, लोग इस वायरस से डर रहे हैं. मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ में भी हड़कंप मचा हुआ है और लोगों में भय व्याप्त है. कोरोना के कारण जिले की जनसुनवाई भी आज से प्रभावित हुई है.
टीकमगढ़ में दिखा कोरोना का असर, कलेक्टर ने की जनसुनवाई निरस्त - जनता की समस्याओं का निराकरण
कोरोना वायरस के डर के चलते टीकमगढ़ कलेक्ट्रेट में होने वाली जन सुनवाई भी प्रभावित हुई है. कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए कलेक्टर ने जनता की समस्याओं के निराकरण के लिए बनाई गई जनसुनवाई भी निरस्त कर दी.
कोरोना के साए से बचने के लिए आज कलेक्टर ने जनता की समस्याओं के निराकरण के लिए बनाई गई ये जनसुनवाई निरस्त कर दी. कलेक्टर ने अपने चेंबर में ही एक-एक कर लोगों से उनकी समस्याएं सुनीं. लोगों से समस्याओं की शिकायतें फेसबुक, व्हाट्सएप्प आदि पर ली गईं. संक्रमण फैलने की दृष्टि से ये जनसुनवाई निरस्त की गई, क्योंकि उसमें लगभग 300 लोग आते थे और सभी विभागों के अधिकारी भी कलेक्टर के साथ बैठकर लोगों की सुनवाई करते थे.
कोरोना वायरस, भीड़भाड़ और सार्वजनिक स्थलों पर ज्यादा फैलने का डर रहता है, जिस कारण जनसुनवाई निरस्त की गई और जिस हॉल में जनसुनवाई होती थी, उसमें आज ताला पड़ा रहा.