मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना टीकाकरण अभियान: इंतजार खत्म... 3600 लोगों को लगेगा पहला टीका

कोरोना वैक्सीन लगाने का इंतजार आज खत्म हो जाएगा. कोरोना महामारी से बचाव के लिए शुरूआत से ही हम सावधानियां बरतते आए हैं, लेकिन अब वैक्सीन से कोरोना पर सीधा वार होगा.आज से कोरोना टीकाकरण अभियान की शुरूआत हो जाएगी. टीकमगढ़ जिले में कोरोना का पहला टीका 3600 लोगों का लगेगा.

Corona vaccine
कोरोना वैक्सीन

By

Published : Jan 16, 2021, 8:09 AM IST

Updated : Jan 16, 2021, 9:32 AM IST

टीकमगढ़।कोरोना महामारी से जंग जीतने के लिए आज से कोरोना टीकाकरण अभियान की शुरूआत हो जाएगी. आज का दिन इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा. देश के सबसे बड़े कोरोना टीकाकरण महाअभियान की तैयारी देश से लेकर प्रदेश स्तर पर पूरी हो चुकी हैं. पहले चरण में 3600 स्वास्थ्य कार्मियों को यह टीका लगेगा. इसी कड़ी में आज टीकमगढ़ जिले में कोरोना भगाओ अभियान की शुरूआत की जाएगी.

कलेक्टर ने दी वैक्सीनेशन को लेकर अहम जानकारी

जिले को मिले 80010 कोरोना वैक्सीन के डोज

टीकमगढ़ जिला अस्पताल में सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक टीकाकरण लगाने का कार्यक्रम चलेगा. बता दें कि जिले को 80010 कोरोना वैक्सीन के डोज मिले है. जिसमें से 3600 लोगों को पहले चरण में यह टीका लगाया जाएगा. इसके साथ ही 10 प्रतिशत डोज सुरक्षित रखे जाएगे. जिले में यह टीकारण 3 दिन छोड़कर लगातार 4 दिनों चलेगा. हर रोज 100 टीके ही लगाए जाएगे. यह टीका लगाने के लिए पैरा मेडिकल स्टाफ को पूरी तरह से ट्रेंड किया गया है. पहला टीका आज लगेगा और दूसरा टीका 28 दिन बाद लगेगा.

टीकाकरण की तैयारी पूरी

टीकाकरण अभियान को लेकर कलेक्टर सुभाष कुमार द्विवेदी ने बताया कि टीकाकरण की तैयारी पूरी कर ली गई है. टीकाकरण के लिए 30 सेंटर बनाये गए थे, लेकिन उनको निरस्त कर अब सिर्फ एक ही टीकाकरण सेंटर जिला अस्पताल में बनाया गया है.

Last Updated : Jan 16, 2021, 9:32 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details