टीकमगढ़। विश्व भर में हाहाकार मचा रहे कोरोना वायरस को लेकर देश भर में अलर्ट जारी है, हर स्तर पर स्वास्थ्य विभाग कोरोना वायरस से निपटने के लिए जरूरी दिशा निर्देश दिया है, टीकमगढ़ कलेक्टर के आदेश पर जिला अस्पताल में कोरोना वार्ड का निर्माण किया गया है, ये वार्ड छह बिस्तरों वाला स्पेशल वार्ड है, जिसमें दो डॉक्टर और दो नर्सों की ड्यूटी लगाई गई है.
जिला अस्पताल में स्पेशल कोरोना वार्ड, बचाव के बताए उपाय - corona special ward
टीकमगढ़ जिले में कलेक्टर के आदेश पर जिला अस्पताल में कोरोना वार्ड का निर्माण किया गया है, ये वार्ड छह बिस्तरों वाला स्पेशल वार्ड है, जिसमें दो डॉक्टर और दो नर्सों को ड्यूटी लगाई गई है.
बताया जा रहा है कि इस वार्ड में खांसी, जुकाम के संदिग्ध मरीजों की जांच इसी वार्ड में की जाएगी, इस वार्ड में कोरोना वायरस की जांच करने के लिए सारे उपकरण रखे गए है. हालांकि जिले में अभी तक किसी भी मरीज में कोरोना वायरस के लक्षण नहीं मिले हैं, लेकिन एहतियात के तौर पर जिला अस्तपाल ने ये कदम उठाया है.
डॉक्टर अमित चौधरी का कहना है कि कोरेना वायरस का संक्रमण एक दूसरे में फैलता है, इससे बचने के कि लोग एक दूसरे से हाथ न मिलाएं और न ही किसी से गले मिलें. साथ ही भीड़ भाड़ वाले इलाकों में जाने से परहेज करें. इसके अलावा मास्क पहनकर भीड़ भाड़ वाले इलाके में जाएं. मुंह पर हाथ लगाने से पहले हाथों को अच्छी तरह साबुन से साफ करें. कोरोना वायरस से बचाने के लिए सिर्फ जागरूकता ही एक मात्र उपाय है.