मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शादी समारोह में परोसा जा रहा कोरोना! जश्न में भूले कोरोना गाइडलाइन - VIRAL VIDEO

टीकमगढ़ के सरकनपुर इलाके का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें शादी समारोह के दौरान कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाते देखा गया. मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

CORONA GUIDELINE VIOLATION IN MARRIAGE CEREMONY IN TIKAMGARH
शादी के जश्न में भूले सोशल डिस्टेंसिंग

By

Published : May 15, 2021, 9:00 PM IST

टीकमगढ़।एक तरफ प्रशासन कोरोना कर्फ्यू लगाकर लोगों से घर में रहने की अपील कर रहा है. तो वहीं दूसरी तरफ लोग हैं कि मानने को तैयार नहीं. ताजा मामला टीकमगढ़ जिले के सरकनपुर से सामने आया है. जहां एक शादी समारोह में कोरोना प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ा दी गईं. जश्न में सैकड़ों लोगों की भीड़ उमड़ी. इस दौरान न तो कई मास्क लगाता दिखा, न ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते दिखा.

सैकड़ों लोग जश्न में मशगूल

सोशल मीडिया पर जश्न का वीडियो वायरल

दरअसल गांव के ही किसी व्यक्ति ने जश्न का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया था. जिसके बाद मामले की जानकारी अधिकारियों को लगी. बताया जा रहा है कि खरगापुर थाना इलाके के सुजानपुरा में किसी अहिरवार परिवार के घर पर शादी समारोह का आयोजन चल रहा था. पूरे दिन दावत का दौर चला और देर शाम लगभग आधा दर्जन डांसर को बुलाकर जमकर जश्न मनाया गया. इस दौरान आसपास के गांवों से सैकड़ों लोग डांस और संगीत का लुत्फ उठाने पहुंच गए.

राशन लेने की लगी होड़, लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ा दी धज्जियां

इसके बाद गांव के ही एक व्यक्ति ने मंगलवार की शाम जश्न का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो सामने आने के बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आया और मामले की जांच शुरू की. वहीं मामले में एसडीओपी कृष्णपाल सिंह ने बताया कि खरगापुर थाना अंतर्गत करीब 8 एफआईआर हुई हैं. सभी की जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details