टीकमगढ़। कोरोना संक्रमण को नियंत्रण करने के लिए कलेक्टर हरिष्का सिंह ने टीकमगढ़ में एक विशेष अभियान की शुरूआत की है. दूसरे राज्यों से टीकमगढ़ लौटे प्रवासी मजदूरों की घर-घर जाकर जांच की कराई जाएगी. स्वास्थ्य विभाग सभी प्रवासी मजदूरों के घर जाकर जांच करेगा और यह पता लगाएगा कि किसी में कोरोना के लक्षण तो नहीं हैं.
कोरोना संकट के बीच कलेक्टर ने शुरू किया अभियान, अब डोर-टू-डोर होगी प्रवासी मजदूरों की चेकिंग - कोरोना संक्रमण
टीकमगढ़ कलेक्टर हरिष्का सिंह ने कोरोना संक्रमण को नियंत्रण करने के लिए एक विशेष अभियान की शुरूआत की है. अभियान के तहत दूसरे राज्यों से टीकमगढ़ लौटे प्रवासी मजदूरों की घर-घर जाकर जांच की कराई जाएगी.
कलेक्टर हरिष्का सिंह ने बताया कि जिले में जो भी मजदूर बाहर से आए हैं, चाहे वह किसी भी साधन से यहां पहुंचे हों. उनकी कोरोना जांच की जाएगी. उन्होंने बताया कि दूसरे राज्यों से टीकमगढ़ पहुंचने वाले मजदूरों की पहले चेकिंग की जा रही है.
हरिष्का सिंह ने कहा कि प्राथमिक चेकिंग के बाद भी यदि किसी में कोरोना के लक्षण दिखाई दे रहे हैं, तो उसकी जांच होनी चाहिए. इसी बात को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने श्रमिकों की पूरी सूची को कंसेल्ट, पंचायत और स्वास्थ्य अमले को शेयर की है और उसके बाद डोर-टू-डोर सर्वे करके कोरोना के लक्षण वाले मामलों की सैंपलिंग करवाना का काम शुरू किया जाएगा.