टीकमगढ।जिला कोंग्रेस पार्टी के द्वारा किसानों के सम्मान में आज आंदोलन किया गया. केंद्र सरकार के कृषि कानूनों को किसान विरोधी बताते हुए टीकमगढ़ शहर से 5 किलोमीटर दूर हाइवे पर गाड़ियां रोक कर चक्का जाम लगाया गया. 3 घंटे के इस प्रदर्शन के कारण यातायात प्रभावित हुआ और लोगो को परेशानियों का सामना करना पड़ा. प्रदर्शन में कार्यकर्ताओं ने झंडे लेकर चौकीदार चोर हैं के नारे लगाए.
टीकमगढ जिले में किसान बिल के खिलाफ कांग्रेस का चक्काजाम - Tikamgarh
मोदी सरकार को हिटलर बताते हुए कार्यकर्ताओं ने कृषि बिल वापस लेने की करी मांग.
कांग्रेसियों ने मोदी सरकार के खिलाफ जमकर की नारेबाजी.
मोदी सरकार को हिटलर बताते हुए कार्यकर्ताओं ने कहा कि अगर काले कानूनों को मोदी सरकार वापस नहीं लेती हैं तो आगे भी कांग्रेस पार्टी द्वारा प्रदर्शन जारी रहेगा. कांग्रेस के इस प्रदर्शन के कारण पुलिस अधीक्षक प्रशांत खरे रूट को डायवर्ट कर चक्काजाम हटाया. मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था. बता दे आज के इस चक्काजाम आंदोलन में पुलिस ने 30 कोंग्रेसियो पर धारा 341, 34 के तहत मामला दर्ज किया हैं.