टीकमगढ़।सरकारी इंजीनियर से मारपीट का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है, इंजीनियर से मारपीट के मामले में टीकमगढ़ कांग्रेस के कार्यकारी जिलाध्यक्ष ने अपने ऊपर लगे आरोपों को सिरे से नकारते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ कोतवाली पहुंचकर थाना प्रभारी ज्ञापन सौंपकर जांज की मांग की है. कांग्रेस नेता ने कहा कि रिपोर्ट में जो भी आधार दिए गए है, उनमें सच्चाई नहीं है लिहाजा इस मामले की जांच कराई जाए.
टीकमगढ़ः कांग्रेस नेता और इंजीनियर में विवाद, कार्यकर्ताओं ने पुलिस को सौंपा ज्ञापन - Conflict between Congress leader and engineer In tikamgarh
टीकमगढ़ में कांग्रेस के कार्यकारी जिला अध्यक्ष पर सरकारी इंजीनियर से मारपीट का आरोप लगा था. जिसे उन्हें सिरे से खारिज किया है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मामले में पुलिस को ज्ञापन सौंपकर मामले में उचित जांच की मांग की है.
कांग्रेस नेता की सफाई
कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष गौरव शर्मा ने सिटी कोतवाली पहुंचकर एक ज्ञापन दिया उन्होंने बताया कि यह एक राजनीति द्वेषपूर्ण मामला बनाया गया है. कार्यपालन यंत्री मनीष उदैनिया ने उन्हें शुक्रवार की सुबह आठ बजे बंगले पर बुलाया और हाईस्कूल के निर्माण के भुगतान में से 20 प्रतिशत राशि की मांग करने लगा. मना करने पर बुरी तरह बात करने लगा जब उन्हें ठीक से बात करने की बात कही गई तो झूठा मामला दर्ज करा दिया गया.
क्या है मामला
पीडब्ल्यूडी के कार्यपालन इंजीनियर मनीष उदैनिया ने कोतवाली पुलिस थाने में कांग्रेस के जिला अध्यक्ष गौरव शर्मा और अमित श्रीवास्तव के खिलाफ मामला दायर कराया था. उदैनिया का आरोप है कि ये दोनों उनके घर आए और पैसों को लेकर मारपीट और गाली-गलौज की. पुलिस ने दोनों के खिलाफ घर में घुसकर मारपीट करने का मामला दर्ज किया था. सरकारी इंजीनियर और नेता के बीच यह विवाद शहर में चर्चा का केंद्र बना हुआ है. भ्रष्टाचार के लिए अफसर और नेताओं के बीच जुगलबंदी के कई मामले सामने आ चुके हैं, लेकिन टीकमगढ़ में यह पहला मामला है जिसमें दोनों के बीच विवाद पुलिस तक पहुंचा है. अब पुलिसिया जांच से ही पता चलेगा कि दोनों में से सच कौन बोल रहा है.