मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

महंगाई के खिलाफ कांग्रेस ने निकाली ट्रैक्टर रैली - कृषि कानून के खिलाफ कांग्रेस

पेट्रोल-डीजल के दामों और कृषि कानून के खिलाफ कांग्रेस ने ट्रैक्टर रैली निकाली.

Congress takes out tractor rally against inflation in Tikamgarh
कांग्रेस ट्रैक्टर रैली

By

Published : Feb 21, 2021, 3:32 PM IST

टीकमगढ़ : पेट्रोल-डीजल के दामों और कृषि कानून के खिलाफ कांग्रेस ने ट्रैक्टर रैली निकाली, साथ ही ज्ञापन भी सौंपा गया. ज्ञापन में कांग्रेस ने कहा कि किसानों के हित में तीनों कृषि कानूनों को वापास लिया जाए. पेट्रोल डीजल के दाम कम कर जनता को राहत दी जाए.

टीकमगढ़ कांग्रेस ने निकाली रैली

कांग्रेस ने लगाए आरोप

पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस के दामों में लगातार हो रही वृद्धि को लेकर कांग्रेस ने जमकर बीजेपी को घेरा. कांग्रेस का आरोप है कि देश के साथ ही प्रदेशभर में महंगाई जोरों पर है. आम आदमी की जेब लगातार ढीली हो रही है. सरकार बेहतर काम नहीं कर रही है.

ट्रैक्टर में सवार कांग्रेसी कार्यकर्ता

कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का विरोध गैर-जरूरी : श्रीधरन

कांग्रेस ने निकाली ट्रैक्टर रैली

भालूमाड़ा में वरिष्ठ कांग्रेस नेता अशोक त्रिपाठी के नेतृत्व में जन सभा कर ट्रैक्टर रैली निकाली गई. वही कोतमा में ब्लॉक अध्यक्ष मनोज सोनी के नेतृत्व में ट्रैक्टर रैली निकाली गई. जिसमें कोतमा विधायक सुनील सराफ, मनेंद्रगढ़ विधायक, कांग्रेस जिला अध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल सहित सैकड़ों कांग्रेसी ट्रैक्टर के साथ शामिल हुए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details