टीकमगढ़।मध्यप्रदेश में बीते 17 दिनों से लगातार पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ रहे हैं. जिसके खिलाफ बुधवार को कांग्रेसियों ने साइकिल चलाकर विरोध जताया, साथ ही शिवराज सरकार पर कई आरोप लगाते हुए राज्यपाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है. कांग्रेसियों ने कहा कि लोग मुसीबत में हैं, बढ़ती महंगाई से लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. डीजल-पेट्रोल की बढ़ती कीमतों के चलते कई वस्तुएं महंगी हो गई हैं. ऐसा करके शिवराज सिंह ने जनता पर कुठाराघात किया है. देश में सबसे महंगा पेट्रोल-डीजल मध्यप्रदेश में बिक रहा है.
पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम के खिलाफ कांग्रेस का हल्लाबोल, साइकिल से पहुंचे कलेक्ट्रेट - Protest Against Diesel and Petrol Price Hike
टीकमगढ़ जिले में कांग्रेसियों ने साइकिल चलाकर डीजल पेट्रोल की बढ़ती कीमतों का विरोध जताया है. साथ राज्यपाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है.
कांग्रेस ने पेट्रोल-डीजल के दाम कम करने की मांग करते हुए कहा कि 77 साल में पहली बार किसान वर्ग इतना ज्यादा परेशान हुआ है. इस समय सोयाबीन की बोवनी चल रही है, जिसके चलते डीजल की किसानों को ज्यादा जरूरत है. ऐसे में दाम बढ़ना किसानों की जेब पर बोझ बढ़ने जैसा है. कांग्रेस ने आरोप लगाया कि शिवराज सरकार खजाना भरने के लिए शराब और पेट्रोल-डीजल का सहारा ले रही है.
कांग्रेस का कहना है कि मध्यप्रदेश में अन्य राज्यों की अपेक्षा सबसे ज्यादा वैट डीजल-पेट्रोल पर लगाया जाता है. जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है. प्रदेश में बीते 17 दिनों में पेट्रोल पर 9 रूपए 26 पैसे और डीजल के दामों में 9 रूपए 51 पैसे की बढ़ोत्तरी हुई है.