मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता ने की प्रेसवार्ता, कल से शुरु होगा केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन

टीकमगढ़ के जिला कांग्रेस कार्यालय में प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता शहरयार खान और पूर्व मंत्री यादवेंद्र सिंह बुंदेला ने प्रेस कांफ्रेंस की.

प्रेसवार्ता

By

Published : Nov 3, 2019, 7:27 PM IST

टीकमगढ़। शहर में आज प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता शहरयार खान और पूर्व मंत्री यादवेंद्र सिंह बुंदेला ने पत्रकार वार्ता का आयोजन किया और केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ कल से होने वाले आंदोलन के बारे में जानकारी दी. पूर्व मंत्री यादवेंद्र सिंह बुंदेला के मुताबिक पार्टी 4 नंवबर से मोदी सरकार की नीतियों के खिलाफ विशाल आंदोलन कर राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपेंगे. पूर्व मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार किसानों के साथ अन्याय कर रही है. भारी बारिश के चलते किसानों की फसलें नष्ट हो गई हैं. केंद्र द्वारा इसका सर्वे भी करवाया गया था. जिसमें नुकसान की पुष्टि की गई थी. बावजूद इसके अभी तक केंद्र सरकार ने राज्य को राहत राशि नहीं भेजी है.

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता ने की प्रेसवार्ता


कांग्रेस जिला कार्यालय में पत्रकार वार्ता करते हुए प्रदेश प्रवक्ता शहरयार खान ने बताया कि प्रदेश में अतिवृष्टि के चलते 39 जिला प्रभावित हुए थे. जिसमें करीब 16 हजार करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. कमलनाथ सरकार द्वारा केंद्र सरकार को आर्थिक सहायता का प्रतिवेदन बनाकर भेजा गया था.लेकिन केंद्र ने कोई मदद नहीं की . मोदी सरकार प्रदेश सरकार के साथ भेदभावपूर्ण रवैया अपना रही है. जिसके चलते कल से केंद्र सरकार के खिलाफ विशाल आंदोलन किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details