टीकमगढ़। जिले के दौरे पर पहुंचे महामंडेलश्वर कम्प्यूटर बाबा ने शिवराज सिंह पर निशाना साधा है. उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी नेता काम नहीं करने दे रहे हैं. जिसके चलते प्रदेश में विकास नहीं हो रहा है.
ETV BHARAT से बोले कम्प्यूटर बाबा, '5 साल नहीं 25 साल चलेगी कमलनाथ सरकार'
टीकमगढ पहुंचे कम्प्यूटर बाबा ने बीजेपी और शिवराज सिंह चौहान पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी के नेता कमलनाथ सरकार को काम नहीं करने देते रहे हैं जिसके चलते प्रदेश का विकास प्रभावित हो रहा है.
शिवराज सिंह पर साधा निशाना
कर्ज माफी पर बोलते हुए कम्प्यूटर बाबा ने कहा कि शिवराज सिंह चौहान खजाना खाली कर गए थे. इसलिए सरकार को थोडा वक्त लगेगा. बेरोजगारी के लिए भी बाबा ने बीजेपी पर निशाना साधा और कहा कि बीजेपी के नेता काम नहीं करने दे रहे हैं जिससे मध्यप्रदेश का विकास प्रभावित हो रहा है और युवाओं को रोजगार नहीं मिल पा रहा है.
पौधारोपण में भी हुआ घोटाला: कम्प्यूटर बाबा
नर्मदा नदी के नाम पर पेड़ लगाने को लेकर भी कम्प्यूटर बाबा ने शिवराज सिंह पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में शिवराज सिंह चौहान ने अपनी सरकार में करोड़ों का घोटाला किया था, जिसकी जांच और कार्रवाई को लेकर उन्होंने सीएम कमलनाथ को पत्र लिखा और SIT जांच की मांग की है.