मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शोपीस बनकर रह गई कलेक्ट्रेट में रखी शिकायत पेटियां, फांक रही हैं धूल - जनसुनवाई

कलेक्ट्रेट में रखी भ्रष्टाचार शिकायत पेटियां धूल फांक रही हैं. जिसे दस सालों से खोला भी नहीं गया है. अधिकारियों ने जनसुनवाई के चलते शिकायत पेटी का उपयोग न करने की बात कही है.

शोपीस बनकर रह गई कलेक्ट्रेट में रखी शिकायत पेटियां

By

Published : Aug 24, 2019, 6:02 PM IST

टीकमगढ़। कलेक्ट्रेट में भ्रष्टाचार रोकने के लिए लगाई गई शिकायत पेटी नुमाइश बनकर रह गई है. परिसर में लगाए गए चार में से तीन पेटियों का कोई पता नहीं है. बची हुई एक पेटी को सालों से खोलकर नहीं देखा गया है.

शोपीस बनकर रह गई कलेक्ट्रेट में रखी शिकायत पेटियां

भ्रष्टाचार की शिकायत लोग कर सके, इसके लिए कलेक्ट्रेट में चार शिकायत पेटियां लगाई गई थी. जिनमें से तीन पेटियां गायब हो चुकी हैं. जिस समय ये पेटी लगाई गई थी तब इसमें भ्रष्टाचार संबंधित खूब शिकायते आती थीं. जबकि हर दिन शाम को इस पेटी को खोलकर शिकायते दूर भी की जाती थी. अब हालत ये हो चुके है, कि कोई भी अधिकारी इसके प्रति गंभीर रुप से ध्यान नहीं दे रहे हैं. जिसके चलते पिछले दस सालों से शिकायत पेटी को खोला नहीं गया है.
वही शिकायत पेटी को लेकर अधिकारियों का कहना है कि जनसुनवाई के चलते कोई भी इस पेटी का इस्तेमाल नहीं करता है. इसलिए इस पर कोई गंभीर ध्यान नहीं दिया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details