मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV भारत की खबर का असर, कलेक्टर ने कुम्हारों से दीए खरीदने के दिए निर्देश

By

Published : Oct 25, 2019, 12:55 PM IST

Updated : Oct 25, 2019, 2:53 PM IST

टीकमगढ़ जिले में ETV भारत की खबर का असर हुआ है. यहां कलेक्टर सौरभ सुमन ने निर्देश जारी किए हैं कि सभी लोग कुम्हारों से ही मिट्टी के दीए और बर्तन खरीदें.

ETV भारत की खबर का असर

टीकमगढ़। जिले में एक बार फिर से ETV भारत की खबर का असर हुआ है. टीकमगढ़ कलेक्टर सौरभ सुमन ने ETV भारत पर खबर दिखाए जाने के बाद निर्देश जारी किए हैं कि जिले के लोग दीपावली पर शुद्ध मिट्टी के दीपक और कलात्मक बर्तन सिर्फ कुम्हारों ही खरीदें, ताकि उनकी रोजी-रोटी भी चल सके.

ETV भारत की खबर का असर

कलेक्टर सौरभ सुमन ने कहा कि बुन्देलखण्ड की कला संकट में आती जा रही है, जिसे ध्यान में रखते हुए यह निर्देश जारी किया गया है. कलेक्टर ने कहा कि कोई भी बाजार से चाइनीज दीपक और अन्य चाइनीज आइटम नहीं खरीदे, केवल देसी उत्पाद को महत्व दे. साथ ही उन्होंने नगर पालिका को निर्देशित किया है कि कुम्हारों से बाजार बैठकी न ली जाए और उनका सहयोग कर उनकी और उनकी कला का सम्मान किया जाए.

इसके साथ ही कलेक्टर सौरभ सुमन ने ETV BHARAT को धन्यवाद दिया और कहा कि इस तरह की खबरें हमेशा दिखाए, ताकि लोगों की समस्याओं का निराकरण किया जा सके.

Last Updated : Oct 25, 2019, 2:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details