टीकमगढ़। वाणिज्यकर के उपसचिव के पद से कलेक्टर बनीं हर्षिका सिंह ने टीकमगढ़ कलेक्टर का पदभार संभाल लिया है. कलेक्टर ने जिले के समुचित विकास की बात को लेकर कहा है कि जिले में विकास को लेकर कोई भी कसर नहीं छोड़ी जाएगी. उन्होंने कहा कि हर संभव विकास कार्यों को पूरा कराया जाएगा.
उन्होंने कहा कि ऑफिस में बैठकर जनता की समस्याए हल नहीं होती. कलेक्टर ने बताया कि लोगों की समस्याए हल करने के लिए फील्ड में उतरना पड़ता है. उन्होंने कहा कि अगर दूर दराज से समस्याओं को लेकर लोग अधिकारियों के पास आते हैं तो उन पर विशेष ध्यान दिया जाएगा.
अधिकारी गांव-गांव जाकर करेंगे समस्याओं का निदान
कलेक्टर हर्षिका सिंह ने बताया कि अधिकारी खुद गांव-गांव जाकर लोगों की समस्याओं का निपटारा करेंगे. जिससे लोगों को शहर में आकर परेशानियों का सामना न करना पड़े.