टीकमगढ़।जिले में विकास को लेकर गुरूवार को कलेक्टर हरिष्का सिंह ने पत्रकारों के साथ बैठक की, जिसमें जिले के विकास को लेकर प्लान बनाया गया. कलेक्टर हरिष्का सिंह ने पत्रकारों से जिले की समस्याओं के बारे में जाना और उसके निराकरण के लिए सुझाव भी मांगे.
कलेक्टर ने की पत्रकारों के साथ बैठक शिक्षा पर हुई विशेष चर्चा
बैठक में ज्यादातर पत्रकारों ने शिक्षा के गिरते स्तर को लेकर चिंता व्यक्त की, जिस पर कलेक्टर हरिष्का सिंह भी शिक्षा का स्तर सुधारने के लिए योजना बनाने की बात कही और इसके लिए पत्रकारों का सहयोग भी मांगा. कलेक्टर ने कहा जिन स्कूलों में शिक्षक सालों से बैठे हैं. उन्हे परीक्षाओं के बाद स्थानांतरित किया जाएगा.
टूरिज्म और कुपोषण पर भी रहा ध्यान
बैठक में जिले में टूरिज्म को भी बढ़ावा देने के लिए और धार्मिक स्थलों का विकास के लिए योजना बनी. वहीं कुपोषण से निपटने के लिए भी अभियान चलाए जाने की भी बात हुई, साथ ही मध्यान भोजन की व्यवस्था को भी सुधारने के निर्देश तत्काल ही अधिकारियों को दिए गए.
दिव्यांग और युवाओं के रोजगार के लिए बना प्लान
युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए स्किल इंडिया मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना से जोड़कर उनको लाभान्वित करवाया जाएगा. साथ ही दिव्यांग महिलाओं की माली हालत में सुधार के लिए भी अभियान चलाने की बात बैठक में हुई. कलेक्टर ने कहा कि इन महिलाओं के समूह बनाकर उनको आजीविका मिशन से जोड़कर ऋण दिया जाएगा.