टीकमगढ़। जिले में 71वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस परेड ग्राउंड पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम की मुख्यातिथि कलेक्टर हरिष्का सिंह रहीं और उन्होंने ध्वजा रोहण कर परेड की सलामी ली और शांति के प्रतीक गुब्बारों को आसमान में छोड़ा. इसके बाद मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया, जिसमें मध्यप्रदेश में संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं को लेकर लोगों को जानकारी दी गई.
टीकमगढ़ में कलेक्टर ने किया ध्वजारोहण - पुलिस परेड ग्राउंड
71वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर टीकमगढ़ जिले में पुलिस परेड ग्राउंड में कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर कलेक्टर हरिष्का सिंह ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई.
कलेक्टर ने किया ध्वजारोहण
वहीं इस दौरान 13 प्लाटून कम्पनियों ने कलेक्टर को सलामी दी और बेहतर परेड कर लोगों का दिल जीता. इस कार्यक्रम के दौरान अतिथियों के सम्मान में हर्ष फायर कर सलामी दी. जिसके बाद इस कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने भी आकर्षक प्रस्तुतियां दी और और सरकारी योजनाओं को लेकर आकर्षक झाकियां निकाली गई.
Last Updated : Jan 26, 2020, 3:01 PM IST