मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सीएम शिवराज का दावा, बंद योजनाएं होंगी दोबारा शुरु, रोजगार को लेकर कही ये बात - Tikamgarh News

सीएम शिवराज सिंह चौहान टीकमगढ़ पहुंचे. जहां उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि बीजेपी सरकार उन तमाम जनकल्याणकारी योजनाओं को दोबारा शुरू करेगी, जिन्हें कमलनाथ सरकार ने बंद कर दिया था. इसके अलावा सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना काल में ऑक्सीजन सप्लाई और युवाओं के लिए रोजगार को लेकर अहम बात कही.

CM Shivraj Singh Chauhan
सीएम शिवराज सिंह चौहान

By

Published : Sep 15, 2020, 7:34 PM IST

टीकमगढ़। जिले के दौरे पर आए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि बीजेपी प्रदेश में विकास के नाम पर चुनावी मैदान में उतरेगी. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का उद्देश्य उन तमाम जनकल्याणकारी योजनाओं को दोबारा लागू करना है, जिन्हें पूर्व की कमलनाथ सरकार ने ठंडे बस्ते में डाल दिया था. संबल योजना और गरीबों को राशन उपलब्ध कराने जैसी योजनाओं का लाभ जरूरतमंदों तक पहुंचाया जाएगा. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश के 37 लाख गरीबों को 1 रुपया में अनाज और नमक दिया जाएगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि पूरे प्रदेश में आंगनबाड़ी केंद्रों पर दूध का वितरण होगा. अति कुपोषित बच्चों को ये दूध दिया जाएगा. पीएम मोदी के जन्मदिन को सेवा सप्ताह गरीब कल्याण योजना के तहत पूरे प्रदेश में मनाया जा रहा है. 18 सितम्बर को प्रदेश के 4 करोड़ 600 किसानों को फसल बीमा का लाभ दिया जाएगा. 19 सितम्बर को वनाधिकार के तहत लोगों को पट्टे दिए जाएंगे. 20 सितम्बर को सम्बल योजना का लाभ पात्र हितग्राहियों को दिया जाएगा.

सीएम शिवराज सिंह चौहान

ऑक्सीजन सप्लाई पर बोले सीएम

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार ने जो मध्य प्रदेश में ऑक्सीजन सिलेंडर की सप्लाई पर रोक लगाई उससे कोई परेशानी नहीं होगी. केंद्र सरकार की तरफ से पूरी मदद मिल रही है. अभी भिलाई प्लांट से ऑक्सीजन सिलेंडर की सप्लाई पूरी हो रही है. जल्द ही होशंगाबाद के मोहासा में ऑक्सीजन प्लांट चालू स्थापित किया जाएगा.

सरकारी पदों पर जल्द निकलेंगी वैकेंसी

प्रदेश में बढ़ती बेरोजगारी के सवाल पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि 15 महीनों तक कांग्रेस सरकार ने पूरी तरह से सरकारी भर्तियों पर रोक लगा रखी थी. लेकिन अब प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है. लिहाजा जल्द ही बंपर वैकेंसी निकाली जाएंगीं.

सीएम शिवराज सिंह चौहान आज 20 मिनिट के लिए हेलीपेड पर उतरे थे. उसके बाद पूर्व सीएम उमा भारती के साथ वे बड़ामलहरा के लिए रवाना हो गए थे. बता दें बड़ामलहरा विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है. जिसको लेकर बीजेपी ने चुनावी बिगुल फूंक दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details