मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दिल्ली से पैदल आते वक्त हादसे में हुई थी मजदूर की मौत, सीएम ने की परिवार की मदद - सीएम शिवराज सिंह चौहान

टीकमगढ़ जिले के धामना गांव का एक मजदूर दिल्ली से पैदल ही वापस आ रहा था. जिसकी ग्वालियर के पास सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. घटना के बाद सीएम शिवराज ने मृतक के परिवार को 4 लाख रुपए की आर्थिक मदद का आश्वासन दिया है.

tikamgarh news
मृतक की पत्नी से सीएम शिवराज ने की फोन पर बात

By

Published : Apr 3, 2020, 3:57 PM IST

टीकमगढ़। कोरोना के चलते हुए लॉकडाउन से सबसे ज्यादा परेशान मजदूर हुए. टीकमगढ़ जिले के धामना गांव में रहने वाले सुखलाल अहिलवार लॉकडाउन के चलते दिल्ली से पैदल वापस अपने गांव आ रहे थे. लेकिन ग्वालियर के पास सड़क दुर्घटना में उनकी मौत हो गई. घटना के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान ने पीड़ित के परिवार को चार लाख रुपए की मदद का आश्वासन दिया है.

मृतक मजदूर के परिवार की सीएम ने की मदद

घटना के बाद टीकमगढ़ विधायक राकेश गिरी ने मामले में सीएम शिवराज को पत्र लिखकर पीड़ित परिवार की सहायता करने की मांग की थी. घटना की जानकारी जैसे ही सीएम शिवराज को लगी उन्होंने तत्काल टीकमगढ़ से बीजेपी विधायक राकेश गिरी को मृतक के घर भेजा, इस दौरान सीएम ने फोन पर मृतक की पत्नी से बात कर पीड़ित परिवार को चार लाख रुपए की आर्थिक मदद देने का आश्वासन दिया.

सीएम शिवराज ने मृतक के बच्चों की पढ़ाई की जिम्मेदारी भी उठाने का आश्वासन दिया है. मृतक की पत्नी ने बताया कि उसके पति दिल्ली में मजूदरी करते थे. लेकिन लॉक डाउन की वजह पैदल ही गांव की तरफ आ रहे थे. लेकिन इसी दौरान ग्वालियर के पास सड़क दुर्घटना में उनकी मौत हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details