मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

टीकमगढ़ शहर में फ्लॉब साबित हुआ ''शहर सरकार, आपके द्वार''

टीकमगढ़। जिले में जिस तरह ग्रामीण लोगों की समस्याओं को सुनने के लिए आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम मध्यप्रदेश सरकार ने आयोजित किया था. उसी तर्ज पर नगरीय लोगों की समस्याओं के निराकरण के लिए शहर सरकार आपके द्वार अभियान चलाया जा रहा

By

Published : Feb 14, 2020, 10:04 PM IST

Updated : Feb 14, 2020, 11:57 PM IST

The flob proved to be "city government at your door".
फ्लॉब साबित हुआ ''शहर सरकार आपके द्वार''

टीकमगढ़। जिस तरह ग्रामीण लोगों की समस्याओं को सुनने के लिए आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम मध्यप्रदेश सरकार ने आयोजित किया था. उसी तर्ज पर नगरीय लोगो की समस्याओं के निराकरण के लिए ''शहर सरकार आपके द्वार'' अभियान चलाया जा रहा. नगरपालिका परिषद ने जिसमें सभी विभागों के स्टॉल लगाकर उनकी समस्याएं एक ही जगह और एक समय पर निश्चित दिन सुनी जाती हैं लेकिन टीकमगढ़ जिले में ''शहर सरकार आपके द्वार'' अभियान पूरी तरह से फ्लॉप साबित हो रहा है.

फ्लॉब साबित हुआ ''शहर सरकार आपके द्वार''

नगर पालिका ने ये शिविर लगाने से पहले प्रचार-प्रसार नहीं किया जाता. जिस कारण लोगों को पता नहीं चलता और लोग इन शिविरों में अपनी समस्या लेकर नहीं आ पाते जिस कारण ये शिविर फैल हो जाते हैं.

Last Updated : Feb 14, 2020, 11:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details