टीकमगढ़। जिले में छोटे बच्चों को असमय मृत्यु से बचाने के लिए मिशन इंद्रधनुष के तहत दिसबंर, जनवरी, फरवरी, मार्च चार चरणों में टीकाकरण किया जाएगा. मध्यप्रदेश स्वास्थ्य संचालनालय के द्वारा प्रदेश के 43 जिलों में ये विशेष अभियान चलाया जा रहा है. जिसमें 262 ब्लॉकों को शामिल किया गया है.
प्रदेश के 43 जिलों में चलेगा 'मिशन इंद्रधनुष' समय पर होगा बच्चों और गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण
बता दें कि टीकमगढ़ जिले में ग्रामीण इलाकों में समय से छोटे बच्चों को टीकाकरण नहीं कराने पर उनकी बीमारियों के चलते असमय मौत हो जाती है. इसे लेकर मिशन इंद्रधनुष चलाया जा रहा है. 0 से 5 साल तक के बच्चों को तपेदिक, हेपेटाइटिस, पोलियो, गलघोंटू, काली खांसी, टिटनेस, हिनोफिल्स, खसरा, रूबेला, न्यूमोकाल रोग सहित तमाम बीमारियों का समय पर टीकाकरण करवाया जाएगा.
शिविर लगाकर किया जाएगा टीकाकरण
इस अभियान को लेकर जिला स्वास्थ्य विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. बच्चों का टीकाकरण आंगनबाड़ी केन्द्रों, उप स्वास्थ्य केन्द्रों और शिविर लगाकर किया जाएगा. पत्रकार वार्ता का आयोजन कर इसकी जानकारी दी गई. वहीं पुराना रिकॉर्ड देखें, तो जिले में अब तक 1 हजार 65 बच्चों की मृत्यु समय पर 11 टीके नहीं लगने के कारण हुई है, जो एक चिंता का विषय है. टीकाकरण करने से शिशु मृत्युदर में कमी लाई जा सकती है, साथ ही गर्भवती महिलाओं का भी टीकाकरण किया जाएगा. इस तरह से टीकमगढ़ जिले में 2,337 बच्चों और 450 महिलाओं का टीकाकरण किया जाएगा.