टीकमगढ। कांग्रेस ने टीकमगढ सांसद डॉ.वीरेंद्र खटिक के बंगले का घेराव कर जमकर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान कांग्रेस नेता और कार्यकर्ताओं ने बीजेपी सांसद के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
कांग्रेसियों ने टीकमगढ सांसद डॉ.वीरेंद्र खटिक के बंगले का किया घेराव - civil line,tikamgarh
बीजेपी सांसद डॉ. वीरेंद्र खटिक के बंगले का घेराव कर कांग्रेसियों ने उग्र प्रदर्शन करते हुए केंद्र सरकार पर सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाया.
केंद्र सरकार मध्यप्रदेश के साथ कर रही है सौतेला व्यावहार:कांग्रेस
कांग्रेस नेताओं ने विरोध करते हुए कहा कि मोदी तेरी तानाशाही नहीं चलेगी. इससे पहले सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने बाइक रैली निकाली और सिविल लाइन स्थित सांसद के बंगले का घेराव किया.
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि टीकमगढ सांसद को जनता ने भारी बहुमत से विजयी बनाया है. लेकिन सांसद ने प्रदेश और जिले के विकास और किसानों के हितों को लेकर लोकसभा में कोई सवाल नहीं उठाए. कांग्रेस ने बीजेपी पर राज्य सरकार के साथ सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाया.