टीकमगढ़। एक ओर देश कोविड-19 के कारण लॉकडाउन के दौर से गुजर रहा है. तो वहीं टीकमगढ़ जिले के ओरछा में एक हादसा होते बच गया. दरअसल एक बस दिल्ली से ग्वालियर होकर टीकमगढ़ आ रही थी. तभी मजदूरों से भरी बस ओरछा स्थित जामनी नदी के पास पहुंची ही थी कि बस का अगला पहिया पुल के नीचे उतर गया. पहिया नीचे उतरते ही बस में बैठ मजदूरों में बचाव के लिए चीख पुकार मच गई.
दिल्ली से ओरछा पहुंची बस नदी में गिरने से बची, बड़ा हादसा टला
टीकमगढ़ के ओरछा में एक हादसा होते होते बच गया. दरअसल एक बस दिल्ली से ग्वालियर होकर टीकमगढ़ आ रही थी. तभी मजदूरों से भरी बस ओरछा स्थित जामनी नदी के पास पहुंची ही थी कि बस का अगला पहिया पुल के नीचे उतर गया. इस हादसे में सभी यात्री सुरक्षित हैं.
दिल्ली से ओरछा पहुंची बस नदी में गिरने से बाल-बाल बची
मजदूर के मुताबिक बस दिल्ली से ग्वालियर होते हुए टीकमगढ़ के लिए आ रही थी. बस में तकरीबन 70 मजदूर सवार थे. लेकिन बस ड्राइवर की सतर्कता के चलते उसने बस को कंट्रोल कर लिया, नहीं तो कई बड़ा हादसा हो सकता था. हालांकि इस हादसे में किसी को भी गंभीर चोटें नहीं आई हैं. मौके पर पहुंची ने लोगों को बस से उतार कर उन्हें मेडिकल जांच के लिए भेज दिया है.
Last Updated : Mar 30, 2020, 12:49 PM IST