टीकमगढ़। बुंदेलखंड क्षेत्र के लोगों को खजुराहो-इंदौर ट्रेन की सौगात मिली है. यहां के लोगों को इस ट्रेन की बरसों से दरकरार थी, जो कि अब पूरी हो गई. इस ट्रेन के शुरु होने से क्षेत्र के लोग काफी खुश है.
खजराहों से इंदौर के बीच चलने वाली इस ट्रेन का सबसे ज्यादा फायदा व्यापारियों और छात्रों को मिलेगा. इस ट्रेन के शुरु होने से पहले तक इंदौर जाने वाले यात्रियों को पहले भोपाल और फिर वहां से इंदौर जाना पड़ता था, लेकिन अब वो सीधे इंदौर तक की यात्रा कर पाएंगे.
बुंदेलखंड अंचल को मिली खजुराहो-इंदौर ट्रेन की सौगात बुंदेलखंड क्षेत्र में इस ट्रेन के शुरु होने से टीकमगढ़, खजुराहो, छतरपुर और पन्ना जिले के लोगों को फायदा मिलेगा. इस ट्रेन का एक स्टापेज पर्यटन नगर सांची में भी बनाया गया है, ताकि खजराहों से सांची जाने-आने वाले विदेशी और देशी पर्यटकों को इसका फायदा मिल सके.
ट्रेन में 20 कोच लगाए गए हैं, जिसमें 4 एसी, 4 जनरल, 4 स्लीपर, 2 एसलआर और एक गार्ड का डिब्बा शामिल है. ये ट्रेन खजुराहों से रात 12 बजे चलेगी जो दोपहर 2 बजे इंदौर पहुंचेगी. फिर 3 बजे वापस खजुराहों के लिए रवाना होगी.