टीकमगढ़।पीएम आवास को लेकर हुए विवाद में सरपंच और रोजगार सहायक के लोगों ने एक व्यक्ति की लाठियों से पीटकर हत्या कर दी. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.
PM आावास योजना की शिकायत करना युवक को पड़ा भारी, पीट-पीटकर की हत्या - टीकमगढ़ पीएम आवास
टीकमगढ़ में पीएम आवास को लेकर हुए विवाद में सरपंच और रोजगार सहायक के लोगों ने एक व्यक्ति की लाठियों से पीटकर हत्या कर दी.
टीमकगढ़ में प्रधानमंत्री आवास योजना में भ्रष्टाचार की मामले सामने आ रहे हैं. जहां मकान किसी और के नाम पर होता है, लेकिन सरपंच और रोजगार सहायक पैसे न मिलने पर यह मकान किसी दूसरे को बनवा देते हैं. ऐसा ही मामला मोहनगढ़ में देखने मिला. जहां एक व्यक्ति के नाम पर आवास स्वीकृत था लेकिन वह आवास उसको ना देकर उसके भाई के नाम पर बनवा दिया. जब युवक कल्लू को पता चला की सरपंच और रोजगार सहायक ने आवास किसी और के नाम पर बनवा दिया है.
कल्लू ने जिला पंचायत, कलेक्टर और भोपाल 181 पर शिकायत की. वहीं रोजगार सहायक शिकायत वापस लेने की लगातार दवाब बनाता रहा और 1 लाख रुपए देने की बात कही. जब रोजगार सहायक ने कल्लू को 50 हजार रुपय ही दिए तो,उसने फिर शिकायत करने की बात कही. लिहाजा मामला बढ़ता देख रोजगार सहायक और उसके साथियों ने युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी.वहीं परिजनों ने मामला दर्ज ना होने तक युवक का अंतिम संस्कार नहीं किया.हालांकि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.