निवाड़ी। जिले मेंताजिया विसर्जन के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया. जहां नाव में सवार दो युवक तालाब में गिर गए. गनीमत ये है कि साथ में दूसरी नाव चल रही थी. जिसे पकड़कर वे बाहर निकले.
ताजिया विसर्जन के दौरान पलटी नाव, बड़ा हादसा टला - ताजिया विसर्जन
निवाड़ी जिले में ताजिया विसर्जन के दौरान नाव में सवार दो युवक तालाब में गिर गए. जिन्होंने बगल में चल रही दूसरी नाव को पकड़कर अपनी जान बचाई.
ताजिया विसर्जन के दौरान पलटी नाव
प्रशासन द्वारा ताजिया एवं गणेश विसर्जन के लिए नगर पालिका परिषद अमले को जिम्मेदारी सौंपी गई थी. जिसमें नगर परिषद के कर्मचारी ताजिया और गणेश मूर्तियों को नाव में लेकर बीच तालाब में ले जाकर विसर्जन कर रहे थे, इसी दौरान ताजिया विसर्जन करते समय अचानक संतुलन बिगड़ने से नाव पलट गई. जिसके चलते उसमें सवार दो युवक तालाब में नाव के नीचे दब गए, तभी साथ में चल रही दूसरी नाव में सवार युवकों ने बाहर निकाला.