खजुराहो। लोकसभा क्षेत्र के लालपुर में रहने वाले दिव्यांग हरिश्चंद्र सड़क, पानी और अस्पताल के मुद्दों पर वोट डाला है. हरिश्चन्द्र जन्म से अंधे हैं, उनको दोनों आंखों से दिखाई नहीं देता है. बाबजूद इसके उनके जज्बे को देख लोग हैरत में थे. लाइन में लगे हरिश्चंद्र का जज्बा देखते ही बन रहा था. उनका कहना है कि भले ही वो देख नहीं सकते है, लेकिन वोट जरुर डालेंगे.
जन्म से अंधे हरिश्चंद्र ने वोट डालकर पेश की मिसाल, कहा- मूलभूत सुविधाओं में सुधार के लिए किया मतदान - loksabha election 2019
जन्मांध हरिश्चंद्र ने पानी, सड़क और अस्पताल के मुद्दों पर मतदान किया है. वे चाहते है कि उनका वोट देश के विकास में सहायक हो. हरिशचंद्र अपने जैसे कई लोगों के लिए प्रेरणा बने है.
हरिश्चंद्र अपने छोटे भाई को लेकर वोट डालने पहुंचे थे. जिसकी मदद से उन्होंने वोट दिया. हरिश्चंद्र मताधिकार को लेकर इतने जागरूक हैं, कि उनके साथ गए भाई ने जब उनको ले जाकर मतदान करा दिया तो हरिश्चंद्र काफी देर तक खड़े रहे और बाद में उन्होंने खुद कहा कि वे उस बटन को अपने हाथ से दबाना चाहते हैं. इस तरह उन्होंने अपना वोट सुनिश्चित किया.
हरिश्चन्द्र अपने मताधिकार को लेकर काफी जागरुक हैं और अपने जैसे तमाम लोगों के लिए मिसाल बने है. वे चाहते है कि उनके मत का भी सदुपयोग हो, जिससे ना सिर्फ मतदान का प्रतिशत बढ़ेगा, बल्कि एक अच्छी सरकार बनाने में भी उन्होंने वोट डालकर लोकतंत्र को मजबूत किया है.