टीकमगढ़। जिले में लगातार 3 दिनों से पड़ रही तेज ठंड से लोगों का हाल बेहाल है. जिले में आज का न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस रहा. कलेक्टर हर्षिका सिंह ने ठंड के सितम से गरीबों और दिव्यांगों को बचाने के लिए जिले की तमाम समाजसेवी संस्थाओं से अपील की और उनकी मदद करने को कहा.
ठंड से बचाने दिव्यांगों को बांटे गए कम्बल, आज का न्यूनतम तापमान रहा 3 डिग्री सेल्सियस
टीकमगढ़ कलेक्टर ने समाजसेवी संस्थाओं से अपील की थी कि इस कड़ाके की ठंड में वह दिव्यांग गरीबों की मदद करें. कलेक्टर की अपील के बाद समाजसेवी संस्था मानवाधिकार संघ ने गरीबों को कंबल बांटे.
ठंडी से बचाने दिव्यांगो को बांटे गए कम्बल
टीकमगढ़ की समाजसेवी संस्था मानवाधिकार संघ ने आज समाज कल्याण विभाग के दिव्यांग ऑफिस में जाकर कम्बलों का वितरण करवाया. तकरीबन 40 दिव्यांग गरीबों को कम्बल बांटकर उनको कड़ाके की ठंड से बचाने में सहयोग किया. इस दौरान मानवाधिकार समिति के सभी पदाधिकारी पंचायत और समाज कल्याण विभाग के सभी कर्मचारी सहित तमाम लोग मौजूद रहे.