टीकमगढ़।बीजेपी के प्रदेश महामंत्री हरिशंकर खटीक टीकमगढ़ पहुंचे. यहां उन्होंने ईटीवी भारत से बात की. खटीक जतारा विधानसभा से विधायक हैं और पहले मध्यप्रदेश सरकार में मंत्री भी रहे हैं. इस बार उन्हें मंत्री मंडल में नहीं लिया गया. ठीक उपचुनाव के पहले उनको एक नई जिम्मेदारी दी गई. ऐसे कठिन समय में उनको बड़ामलहरा विधानसभा सीट से बीजेपी के प्रत्याशी प्रद्युम्न सिंह को जितवाने की कमान सौंपी गई. यदि यह सीट बीजेपी हारती है, तो उनका यह महामंत्री का पद भी जा सकता है.
बीजेपी के प्रदेश महामंत्री हरिशंकर खटीक का दावा, 'उपचुनाव में सभी सीटें जीतेगी बीजेपी' - बड़ामलहरा विधानसभा सीट
बीजेपी के प्रदेश महामंत्री हरिशंकर खटीक ने ईटीवी भारत से बात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि, मध्यप्रदेश में होने वाले उपचुनाव में बीजेपी सभी सीटों पर जीत दर्ज करेगी.
![बीजेपी के प्रदेश महामंत्री हरिशंकर खटीक का दावा, 'उपचुनाव में सभी सीटें जीतेगी बीजेपी' BJP state general secretary Harishankar Khatik](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8837705-thumbnail-3x2-wef.jpg)
बीजेपी के प्रदेश महामंत्री हरिशंकर खटीक
बीजेपी के प्रदेश महामंत्री हरिशंकर खटीक
जब उनसे पूछा गया कि, कठिन घड़ी में कैसे आप परीक्षा में सफल होंगे. उन्होंने कहा कि, बीजेपी कार्यकर्ताओं की पार्टी है. जिसमें सभी लोग चुनाव लड़ते हैं और यह बूथ से लेकर मंडल अध्यक्षों पर संगठन के लोग जुटकर चुनाव लड़ते हैं. इसलिये हमारी पार्टी को उपचुनाव में सफलता मिलेगी.