मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ब्यावरा घटना को लेकर बीजेपी ने किया आंदोलन, कहा- नहीं चलेगी कांग्रेस की तानाशाही

टीकमगढ़ में बीजेपी नेता और कार्यकर्ताओं ने ब्यावरा घटना को लेकर विरोध जताया है. प्रशासन द्वारा किए गए व्यवहार पर नाराजगी जताते हुए राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा है.

BJP workers and leaders protest in Tikamadh
राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन

By

Published : Jan 24, 2020, 6:21 PM IST

टीकमगढ़।मध्यप्रदेश के दो पूर्व मंत्रियों के निर्देशन में सैकड़ों बीजेपी कार्यकर्ताओं और नेताओं ने ब्यावरा घटना को लेकर आंदोलन किया. वहीं आंदोलन के दौरान बीजेपी नेताओं ने कलेक्ट्रेट का घेराव किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार की तानाशाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

बीजेपी नेताओं ने किया आंदोलन


टीकमगढ़ में शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने विशाल प्रदर्शन किया. कलेक्ट्रेट परिसर का घेराव कर राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा है. वहीं पूर्व मंत्री लाल सिंह आर्य का कहना है कि राजगढ़ में सीएए को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा था. इस दौरान वहां की कलेक्टर ने बीजेपी कार्यकर्ता को थप्पड़ मारा और मारपीट कर गुंडा गर्दी की.


पूर्व मंत्री ने कहा कि उस घटना में हमारे कार्यकर्ताओं की कोई गलती नहीं थी. लेकिन फिर भी कांग्रेस सरकार के इशारे पर मारपीट की गई. जो निंदनीय है. वहीं कार्यकर्ताओं द्वारा कलेक्टर के साथ किए गए व्यवहार को उन्होंने झूठा बताया. वहीं पूर्व मंत्री बद्रीलाल द्वारा दिए गए अमर्यादित बयान का पूर्व मंत्री लालसिंह आर्य ने बचाव किया. उन्होंने कहा वह तो उनकी जुबान फिसल गई थी. जिस पर बद्रीलाल ने सार्वजिनक रूप से माफी भी मांगी ली है. लेकिन फिर भी मामला दर्ज किया. जबकि गुंडागर्दी करने वाले कलेक्टर और एसडीएम पर कोई मामला दर्ज नहीं किया गया.


बीजेपी नेताओं के साथ ज्यादती की जा रही है जिसका मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा. वहीं आंदोलन में शामिल पूर्व मंत्री हरिशंकर खटीक ने कहा कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस सरकार उद्योग चला रही है और गरीबों के मकान गिरा रही है. गरीबों को भूमाफिया बताकर उनके आशियाने उजाड़े जा रहे हैं. बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं के मकान अतिक्रमण में बताकर तोड़े जा रहे हैं. कांग्रेस सरकार मध्यप्रदेश में जमकर लूट-खसोट मचाए हुए है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details