भोपाल। बीजेपी सांसद डॉ. वीरेंद्र खटीक ने लोकसभा में पान की खेती को कृषि उत्पाद में शामिल न किए जाने का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि देश के कई हिस्सों के साथ पान का उत्पादन मध्य प्रदेश में बड़े स्तर पर होता है. लेकिन कृषि क्षेत्र में शामिल न होने से आपदा के समय पान की खेती करने वाले किसानों को सरकारी सहायता नहीं मिलती.
पढ़ें:पहचान खो रहा है रतलाम का प्रसिद्ध चौरानी पान, किसान छोड़ रहे खेती
खटीक ने कहा कि, पान की खेती को कृषि उत्पाद क्षेत्र में शामिल न किए जाने का नुकसान हर साल पान की खेती करने वाले किसान उठाते हैं. क्योंकि पान की खेती में, अन्य फसलों की अपेक्षा ज्यादा मेहनत लगती है. लेकिन नुकसान के समय किसानों को किसी भी प्रकार से शासन की तरफ से कोई लाभ नहीं मिलता.