मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

चौपाली बाबा ने फिर लगाई चौपाल, जनता की समस्यायों का किया समाधान

टीकमगढ लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉक्टर वीरेंद्र खटीक ने एक बार फिर चौपाल लगाकर लोगों की समस्याएं सुनी. वीरेंद्र खटीक को चौपाली बाबा के नाम से भी जाना जाता है.

सांसद वीरेंद्र खटिक की जन चौपाल

By

Published : Nov 7, 2019, 9:49 PM IST

टीकमगढ़। चौपाली बाबा के नाम से प्रसिद्ध क्षेत्रीय सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉक्टर वीरेंद्र कुमार खटीक ने कलेक्टरेट परिसर में चौपाल लगा कर लोगों की समस्याएं सुंनी. चौपाल गुरूवार दोपहर 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक चली, जिसमें कई लोग अपनी समस्या लेकर सांसद के पास पहुंचे.

सांसद वीरेंद्र खटीक की जन चौपाल

पहले वीरेंद्र खटीक की चौपाल में सैकड़ों लोग आते थे, लेकिन प्रदेस में सरकार न होने के कारण अब मात्र कुछ दर्जन लोग ही इस में शामिल होते हैं. वीरेंद्र खटीक का कहना है कि लोग चुनाव जीतने के वाद जनता को भूल अपनी कमाई करने में लग जाते और जनता से दूर हो जाते है. जिससे जनता और जनप्रतिनिधि के बीच एक खाई बन जाती है, जो नुकसान दायक होती है.

सांसद वीरेंद्र खटीक का कहना है कि चौपाल लगाने से जनता और प्रतिनिधी के बीच बेहतर संबंध स्थापित होते हैं. जनता और जनप्रतिनिधि के बीच बढ़ती दूरियों को यह चौपाल दूर करती है. उन्होंने बताया कि जब वे पहली बार सागर से सांसद बने थे तभी से लोगों से मिलकर चौपाल लगाकर मिलते हैं और उनकी समस्याओं के निराकरण की कोशिश करते हैं. चौपाल मे आए एक दिव्यांग ने बताया कि उसका पैर कट गया था और इलाज को पैसे नहीं है. जिसके बाद सांसद ने एम्स में इलाज के लिए युवक को पत्र लिखकर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details