टीकमगढ़। पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती के भतीजे और खरगापुर विधायक राहुल सिंह लोधी की गाड़ी की टक्कर से तीन लोगों की मौत हो गई है. हादसे के बाद गुस्साए लोगों का गुस्सा जमकर फूटा. लोगों ने चक्काजाम कर दिया. तकरीबन पांच घंटे तक जाम लगा रहा और इस दौरान मृतकों के शव घटना स्थल पर ही पड़े रहे.
बताया जा रहा है कि बीजेपी विधायक राहुल सिंह लोधी अपनी पजेरो गाड़ी से जा रहे थे, इसी दौरान विधायक की गाड़ी से बाइक की टक्कर हो गई. हादसे में बाइक सवार तीन लोगों की मौत हो गई. हादसे के बाद घटनास्थल से जहां एक ओर विधायक भाग निकले तो वहीं नाराज लोगों ने जमकर हंगामा किया.