निवाड़ी। मध्य प्रदेश के नेता लगातार कोरोना की चपेट में आते जा रहे हैं. अब निवाड़ी से बीजेपी विधायक अनिल जैन परिवार सहित कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. उनकी पत्नी निरंजना जैन और बेटे रोहन जैन की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. सोशल मीडिया पर खुद अनिल जैन ने उनके कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी है.
बीजेपी विधायक अनिल जैन कोरोना पॉजिटिव, पत्नी और बेटा भी संक्रमित - निवाड़ी से विधायक अनिल जैन कोरोना पॉजिटिव
निवाड़ी से बीजेपी विधायक अनिल जैन कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जबकि उनके बेटे और पत्नी की रिपोर्ट भी संक्रमित पाई गई है. जिसके बाद उन्हें होम आईसोलेट कर दिया गया है.
बीजेपी विधायक और उनका परिवार
विधायक ने लोगों से अपील की है कि मेरे संपर्क में आए लोग आपनी जांच अवश्य करायें. फिलहाल विधायक और उनके परिवार को होम आइसोलेट किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि पिछले कुछ दिनों से उनमें कोरोना के लक्षण दिख रहे थे. जिसके बाद उन्होंने खुद को होम आईसोलेट कर लिया था. जहां आज जांच में उनकी रिपोर्ट पाॉजिटिव आई है. अनिल जैन से पहले बीजेपी और कांग्रेस के कई विधायक और नेता भी कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं.