टीकमगढ़ । 'नमस्ते ओरछा' महोत्सव को लेकर बीजेपी ने बड़ा आरोप लगाया है. बीजेपी नेता शिशुपाल यादव का कहना है कि, इस महोत्सव का आयोजन जिले के विकास के लिए नहीं, बल्कि मंत्री बृजेंद्र सिंह राठौर के होटल बिजनेस को चमकाने के लिए किया गया है, इतना ही नहीं, उन्होंने मंत्री पर स्थानीय लोगों का व्यापार छीनने का भी आरोप लगाया है.
शिशुपाल यादव ने कहा कि, नमस्तेओरछा महोत्सव में करोड़ों रुपया पानी की तरह बहाया जा रहा है. ओरछा के सुंदरीकरण के लिए जो पैसा खर्च किया जा रहा है, उसमें बृजेंद्र सिंह राठौर का व्यापारिक हित छिपा हुआ है. कोशिश ये की जा रही है कि, विदेशी पर्यटकों को मंत्री राठौर के निजी होटल में रुकवाया जाए. उन्होंने कहा कि, ये भगवान राजा राम के साथ साजिश है, इस महोत्सव का नाम 'नमस्ते ओरछा' नहीं बल्कि अमर महल होना चाहिए. उन्होंने कहा कि, बीजेपी इस आयोजन के खिलाफ सड़क पर मोर्चा खोलेगी.