मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मंत्री के होटल व्यवसाय को चमकाने के लिए किया गया नमस्ते ओरछा महोत्सव- बीजेपी नेता - Minister Brijendra Rathore

'नमस्ते ओरछा' महोत्सव के लिए करोड़ों रुपए खर्च किए जाने पर बीजेपी ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है, साथ ही ये आरोप लगाया है कि, कैबिनेट मंत्री बृजेंद्र सिंह राठौर के होटल व्यापार को चमकाने के लिए जनता के पैसे को पानी की तरह बहाया गया.

bjp-leader-puts-alligation-on-minister-brijendra-rathore-namaste-orcha-mahautsav
नमस्ते ओरछा पर बीजेपी नेताओं का बड़ा आरोप

By

Published : Mar 9, 2020, 2:50 PM IST

Updated : Mar 9, 2020, 7:53 PM IST

टीकमगढ़ । 'नमस्ते ओरछा' महोत्सव को लेकर बीजेपी ने बड़ा आरोप लगाया है. बीजेपी नेता शिशुपाल यादव का कहना है कि, इस महोत्सव का आयोजन जिले के विकास के लिए नहीं, बल्कि मंत्री बृजेंद्र सिंह राठौर के होटल बिजनेस को चमकाने के लिए किया गया है, इतना ही नहीं, उन्होंने मंत्री पर स्थानीय लोगों का व्यापार छीनने का भी आरोप लगाया है.

नमस्ते ओरछा पर बीजेपी नेताओं का बड़ा आरोप

शिशुपाल यादव ने कहा कि, नमस्तेओरछा महोत्सव में करोड़ों रुपया पानी की तरह बहाया जा रहा है. ओरछा के सुंदरीकरण के लिए जो पैसा खर्च किया जा रहा है, उसमें बृजेंद्र सिंह राठौर का व्यापारिक हित छिपा हुआ है. कोशिश ये की जा रही है कि, विदेशी पर्यटकों को मंत्री राठौर के निजी होटल में रुकवाया जाए. उन्होंने कहा कि, ये भगवान राजा राम के साथ साजिश है, इस महोत्सव का नाम 'नमस्ते ओरछा' नहीं बल्कि अमर महल होना चाहिए. उन्होंने कहा कि, बीजेपी इस आयोजन के खिलाफ सड़क पर मोर्चा खोलेगी.

प्रदेश कार्य समिति सदस्य अभिषेक खरे ने कहा कि, 16वीं सदी की ऐतिसाहिक इमारतों को ढक कर उनकी प्राकृतिक सुंदरता को खत्म किया जा रहा है. ओरछा में भगवान राम राजा के साथ छलावा किया गया है और इस धार्मिक नगरी में तीन दिनों तक जमकर मांस और शराब परोसा गया, देशी और विदेशी मेहमानों की ओर से राम राजा की नगरी में सारी मर्यादाएं तोड़ी गईं. जिसे राजा राम कभी भी बर्दाश्त नहीं करेंगे.

उन्होंने कहा कि, पर्यटन और व्यापार की दृष्टि से जो बिजनेस मीट बुलाई गई थी, वो फ्लॉप रही. इसमे जिन देश के ख्याति प्राप्त बिजनेसमैन के आने की संभावनाएं थीं, वो नहीं आए.

वहीं जब इस बारे में ETV भारत ने कांग्रेस नेताओं से बात करने की कोशिश की, तो कैमरे के सामने कोई भी कुछ बोलने को तैयार नहीं हुआ.

Last Updated : Mar 9, 2020, 7:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details