मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव 2019: न कमल न हाथ पर फिर टीकमगढ़ की जनता का किसको मिलेगा साथ - केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र खटीक

टीकमगढ़ लोकसभा सीट पर इस बार बीजेपी-कांग्रेस में जोरदार मुकाबला होने की उम्मीद है. बीजेपी की तरफ से वर्तमान सांसद और केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र खटीक फिर से चुनावी मैदान में है. तो कांग्रेस ने यहां महिला प्रत्याशी किरण अहिरवार पर भरोसा जताया है. लेकिन, दोनों ही प्रत्याशियों पर टीकमगढ़ में बाहरी होने का ठप्पा लग रहा है.

टीकमगढ़ से बीजेपी प्रत्याशी वीरेंद्र खटीक और कांग्रेस प्रत्याशी किरण अहिरवार

By

Published : Apr 10, 2019, 5:14 PM IST

टीकमगढ़।बुंदेलखंड अंचल की टीकमगढ़ लोकसभा सीट पर बीजेपी-कांग्रेस में जोरदार टक्कर होने की उम्मीद है. बीजेपी से जहां केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र खटीक की साख दांव पर है. तो वहीं कांग्रेस ने महिला प्रत्याशी किरण अहिरवार को चुनावी मैदान पर उतारा है. दोनों ही प्रत्याशियों पर टीकमगढ़ में बाहरी होने का ठप्पा लग रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि कांग्रेस प्रत्याशी किरण अहिरवार को पैराशूट लैंडिंग कर चुनावी मैदान में उतारा गया है. चुनाव से पहले किरण टीकमगढ़ में कभी दिखाई नहीं दी. वीरेंद्र खटीक से भी लोग खुश नहीं हैं. लोगों का कहना है कि वीरेंद्र खटीक सांसद और केंद्रीय मंत्री रहते हुए विकास के कोई काम नहीं कराए हैं.

टीकमगढ़ में बीजेपी कांग्रेस प्रत्याशियों पर लग रहा बाहरी होने का ठप्पा।

प्रत्याशियों की आउटसोर्सिंग पर लोग इस कदर नजर नाराज हैं कि उन्हें नोटा पर मुहर लगाने की बात कह रहे हैं. जनता की नाराजगी से इतर दोनों ही प्रत्याशी अपने-अपने प्रचार में लगे हुए हैं. बाहरी प्रत्याशी होने पर कांग्रेस प्रत्याशी किरण अहिरवार कहती है, ये कुछ लोगों द्वारा फैलाया हुआ भ्रम जाल है, किरण का कहना है कि वो टीकमगढ़ की स्थानीय प्रत्याशी हैं.

बीजेपी प्रत्याशी वीरेंद्र खटीक नरेंद्र मोदी के नाम पर इस बार भी चुनावी नैया पार लगाने के सपने संजोए हुए हैं. बीजेपी-कांग्रेस प्रत्याशी भले कुछ भी कहे, लेकिन, जनता की नाराजगी दोनों के लिए भारी पड़ सकती है. यही वजह है कि दोनों ही प्रत्याशी यहां फूंक-फूंक कर कदम रख रहे हैं. असली तस्वीर तो चुनाव के बाद नजर आएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details