मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

टीकमगढ़ में बीजेपी ने कमलनाथ का फूंका पुतला, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां

टीकमगढ़ में बीजेपी ने मंडल स्तर पर कमलनाथ का पुतला दहन करने के लिए एक विशाल आयोजन किया. पुतला दहन के दौरान करीब 50 भाजपाई मौजूद रहे, लेकिन इस पुतला दहन कार्यक्रम में किसी भी तरह से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हुआ.

burnt effigy of Kamal Nath
कमलनाथ का पुतला फूंका

By

Published : Jun 28, 2020, 3:33 PM IST

Updated : Jun 28, 2020, 6:33 PM IST

टीकमगढ़।आज गांधी चौक पर बीजेपी ने जिलाध्यक्ष अमित नूना के नेतृत्व में विशाल विरोध प्रदर्शन कर पूर्व सीएम कमलनाथ के पुतले का दहन किया गया और इस दौरान सभी ने उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी की. पुतला दहन के दौरान करीब 50 भाजपाई मौजूद रहे.

बीजेपी का कहना है कि पूर्व सीएम कमलनाथ ने देश के साथ गद्दारी की थी, जब वह मनमोहन के साथ देश के वाणिज्यकर मंत्री थे, तब उन्होंने चीन का सहयोग कर देश के साथ अन्याय किया था और आज चीन भारत के खिलाफ षड्यंत्र रच रहा है, जो बहुत गलत है. आज हमारे देश में व्यापार की हालत खराब बनी हुई है, सारे व्यापार पर चीन का कब्जा है.

टीकमगढ़ में बीजेपी ने कमलनाथ का फूंका पुतला

बीजेपी जिलाध्यक्ष अमित नूना ने कहा कि कमलनाथ ने चीन का सहयोग किया था और गांधी परिवार की तिजोरी भरी थी. आज चीन और भारत के बीच जो विवाद के हालात निर्मित हो रहे हैं, उसका कारण भी कांग्रेस पार्टी और कमलनाथ ही हैं. यदि वह चीनी उत्पादों को भारत मे बेचने की सहमति और आयात शुल्क में छूट ना देते तो आज चीन अपनी हद में रहता. आज जो मुसीबत पूरा देश भुगत रहा है उसके दोषी कमलनाथ और कांग्रेस पार्टी ही हैं. जिसको लेकर आज प्रदर्शन कर कमलनाथ का पुतला जलाया गया.

कोरोना को देखते हुए शासन-प्रशासन की सख्त हिदायत है कि सार्वजनिक जगहों पर सोशल डिस्टेंसिग का पालन किया जाए, लेकिन इस पुतला दहन कार्यक्रम में किसी भी तरह से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हुआ.

Last Updated : Jun 28, 2020, 6:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details