टीकमगढ़। टीकमगढ़ जिला जेल में इस बार कोरोना संक्रमण के चलते भाई दूज का त्योहार नहीं मनाया गया. कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करने के चलते जेल प्रबंधन भोपाल के निर्देशों पर कैदियों से खुली मुलाकात और जेल में त्योहार मनाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया गया है, ऐसे में जिला जेल पहुंचीं बहने मायूस होकर वापस लौट रही थीं, जिसको देख जेलर ने दरियादिली दिखाते हुए, सभी बहनों को उनके भाइयों से कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए दूर से ही मिलवाया गया.
टीकमगढ़ जिला कारागार में कोरोना के चलते नहीं मनाया गया भाई दूज - भाई दूज का त्योहार नहीं मनाया गया
टीकमगढ़ जिला जेल में कोरोना के चलते इस बार भाई दूज का त्योहार नहीं मनाया गया. इस दौरान अपने भाई से मिलने पहुंची बहनों को जिला जेल की जेलर ने कोरोना गाइडलाइन को फॉलो करते हुए दूर से ही देखने का मौका दिया.
जिला जेल में पहले रक्षा बंधन और भाई दूज पर खुली मुलाकातें होती थीं और ये त्योहार बड़े ही उत्साह के साथ जेल के मेन हॉल में मनाया जाता था, लेकिन इस बार कोरोना संकट के चलते प्रशासन ने प्रतिबंध लगा दिया है.
जेल में बंद 350 कैदियों की सुरक्षा के लिहाज से भाई दूज का त्योहार नहीं मनाया गया और खुली मुलाकात भी बंद कर दी गई. बहनों को अपने भाइयों से बात करने के लिए जिला जेल में लैंडलाइन फोन चालू कर उससे बात करने की नई व्यवस्था बनाई गई है. हालांकि गाइडलाइन अनुसार बहने भाइयों को मिठाई नहीं खिला सकीं और ना ही टीका लगा सकीं, लेकिन भाई बहनों ने एक दूसरे को देख जरुर लिया.