टीकमगढ़।बुंदेलखंड की अयोध्या यानि ओरछा, जहां पहुंचते ही इंसान भगवान राम की भक्ति में डूब जाता है. लेकिन ओरछा के कई स्थान ऐसे भी हैं जो एक जमाने में तो दर्शकों का मन मोह लेते थे. लेकिन आज वे अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहे हैं. ऐसा ही एक स्थान है फूलबाग, जो नींद में सोते सिस्टम और प्रशासन की लापरवाही का शिकार है.
फूल बाग का निर्माण देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों के लिए करवाया गया था. जिसे 15 आकर्षक फव्वारों और तकरीबन पांच दर्जन रंगीन लाइटों से सजाया गया था. कुछ वक्त तक फूलबाग अपने नाम के अनुसार फूलों की तरह ही खिला रहता था. लेकिन बदलते वक्त में फूल बाग प्रशासन की लापरवाही का शिकार होता चला गया और फूलों की तरह खिला रहने वाला फूल बाग मुरझाने लगा.