टीकमगढ़।राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस के मौके पर आज जिले में लोगों को जागरूक करने के लिए जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. इस दौरान लोगों को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होने के बारे में बताया गया.
कोई भी चीज लेते समय रसीद जरूर लें
टीकमगढ़।राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस के मौके पर आज जिले में लोगों को जागरूक करने के लिए जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. इस दौरान लोगों को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होने के बारे में बताया गया.
कोई भी चीज लेते समय रसीद जरूर लें
इस शिविर के दौरान लोगों को समझाया गया कि कोई भी चीज लेते समय उसका सही माप देखें, एक्सपायरी डेट देखें और रसीद जरूर लें. इस बात का हमेशा ध्यान रखें कि कहीं आपको ठगा तो नहीं जा रहा. लोगों को बताया गया कि अगर कोई चीजे लेने पर उनकी सेवा में कमी पाई जाती है तो उसके खिलाफ उपभोक्ता 20 लाख रुपए से कम के मामले में जिला उपभोक्ता फोरम, 20 लाख से 1 करोड़ तक के मामले में राज्य आयोग और 1 करोड़ से ज्यादा रूपयों के मामलों में राष्ट्रीय आयोग जा सकते हैं. लेकिन उपहार में मिली चीजें इस श्रेणी में नहीं आती हैं. इसलिए आप खुद भी जागरूक बनें और दूसरों को भी बनाएं.
पढे़-लिखे लोग भी नहीं हैं जागरूक
अपर कलेक्टर एस के अहिरवार ने कहा कि पढ़े-लिखे लोग भी जागरूक नहीं हैं. उनको पता है कि इस चीज में मिलावट है लेकिन फिर भी वो चुप रहते हैं. आगे उन्होंने कहा कि जिला कलेक्टर और एसपी को भी पता रहता है कि दूध में मिलावट होती है, लेकिन फिर भी कोई आवाज नहीं उठाता. और खुद ही मिलावटी चीजों का यूज करते रहते हैं. जब पढे़-लिखे लोग ही अनजान बनेंगे तो फिर दूसरे लोग कैसे जागरूक होंगे. इसलिए सभी को जागरूक होना चाहिए और मिलावट की शिकायत कर ठगी से बचना और बचाना चाहिए.