आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने अपर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, वेतन भुगतान की मांग - tikamgarh news
टीकमगढ़ जिले की आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने समय पर वेतन भुगतान को लेकर अपर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है. मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी है.
आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने अपर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
टीकमगढ़। जिले की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को पिछले तीन महीने से वेतन नहीं मिला है. वेतन वक्त पर मिलने की मांग को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने अपर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है.
तीन माह से वेतन न मिलने से कार्यकर्ताओं की आर्थिक हालात खराब हो रही है जिससे परेशान होकर कार्यकर्ता कमलनाथ सरकार को जिम्मेदार ठहरा रही हैं. मुख्यमंत्री कमलनाथ ने विधानसभा चुनाव के पहले प्रदेश की सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को नियमित करने की बात कही थी.