टीकमगढ़।जिले में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने उन्हें शासकीय कर्मचारी घोषित करने की मांग करते हुए प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है. ये ज्ञापन भारतीय मजदूर संघ के बैनर तले दिया गया. आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का कहना है कि कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव के दौरान वादा किया था, लेकिन सत्ता में आने के एक साल बाद भी वादा पूरा नहीं हुआ.ये प्रदर्शन सीएम को उनके वादे को याद दिलाने के लिए किया जा रहा है.
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने PM और CM से लगाई नियमितीकरण की गुहार, कलेक्टर को सौंपा 21 सूत्रीय ज्ञापन
टीकमगढ़ जिले में आज सैकड़ों आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने नियमितीकरण की मांग करते हुए प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को 21 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा.
आंगनबाड़ी संघ की जिलाध्यक्ष संगीता श्रीवास्तव ने कहा कि कांग्रेस ने वचन पत्र में घोषणा की थी. सरकार बनते ही आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को सरकारी कर्मचारी घोषित किया जाएगा. एक साल से ज्यादा होने को है, लेकिन अब तक उनका वादा पूरा नहीं हो सका है. आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से कई काम करवाए जाते हैं. जबकि उन्हें महज 10 हजार रुपए महीने ही मिलते हैं. जो बहुत कम है.
वहीं अपर कलेक्टर एसके अहिरवार ने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने उन्होंने 21 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा है. वे जल्द ही इसे सीएम और पीएम कार्यालय को भेज देंगे.