टीकमगढ़। जिले के सभी विभाग ई-फाइल से जुड़कर जल्द ही पेपरलेस होने जा रहे है. फाइलों के डिजिटलीकरण से लोगों के काम जल्द होंगे और समय की बचत होगी. अभी तक एक फाइल को एक टेबल से दूसरी टेबल तक पहुंचने में महीनों का समय लग जाता था. लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था. कभी-कभी किसी स्वार्थ या लालच में आकर बाबू महत्पूर्ण फाइलों को गायब कर देते थे, जिससे आम जनता को परेशानी होती थी.
टीकमगढ़ जिले के सभी विभाग होंगे डिजिटल, पेपरलेस होगा काम - mp news
टीकमगढ़ जिले के सभी विभागों को डिजिटलीकरण करने की कवायद शुरू कर दी है. इस कदम से आम जनता को फाइलों का बोझ नहीं उठाना पड़ेगा. सभी फाइलों को ई-फाइल के माध्यम से जोड़कर सभी विभागों को पेपर लेश किया जाएगा.
सरकार के इस कदम से सारे विभाग की फाइलों को विज्ञान सूचना केंद्र नई दिल्ली द्वारा बनाए गए सॉफ्टवेयर से जोड़ा जाएगा. प्रदेश सरकार ने सभी जिलों को पेपरलेसबनाने के लिए पहल शुरू कर दी है. चरणबद्ध तरीके से पहले राजधानी भोपाल के सारे मंत्रालयों को ई-फाइल सॉफ्टवेयर से जोड़ा जाएगा. सभी विभागों को पेपरलेष करने के लिए जनवरी 2020 तक का समय दिया गया है.मध्यप्रदेश और भारत सरकार की जिन योजनाओं की फाइलें कछुआ चाल से चलती थी उनमें तेजी आएगी और सारा कार्य पारदर्शी होगा. वही बाबुओं की तानाशाही से लोगों को मुक्ति मिलेगी.