टीकमगढ़। जिले के धामना गांव में मजदूर सुखलाल अहिवार की मौत सड़क दुर्घटना में हो गई है, जिस पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने टीकमगढ़ विधायक राकेश गिरि की पहल पर मृत व्यक्ति के परिजनों को चार लाख रुपए की आर्थिक सहायता दिए जाने के लिए कलेक्टर को निर्देश दिया है. साथ ही सीएम शिवराज सिंह ने मृतक की पत्नी से फोन पर बात भी की.
सड़क दुर्घटना में मजदूर की मौत, सीएम ने चार की आर्थिक सहायता देने के दिए निर्देश - Chief Minister Shivraj Singh
टीकमगढ़ जिले के धामना गांव में एक मजदूर की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई, जिसके बाद टीकमगढ़ विधायक की पहल पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने परिवार को चार लाख रुपए दिए जाने का निर्देश दिया है.
सुखलाल अहिवार अपने परिवार के साथ दिल्ली में मजदूरी करता था, लेकिन कोरोना वायरस के चलते पूरा देश लॉकडाउन होने पर दिल्ली से पैदल टीकमगढ़ जिले की ओर चला आ रहा था, तभी ग्वालियर के पास सड़क दुर्घटना में उसकी मौत हो गई थी.
परिवार के कमाने वाले मुखिया की मौत के बाद पूरा परिवार अनाथ हो गया, जिसको लेकर टीकमगढ़ विधायक राकेश गिरि की पहल पर मुख्यमंत्री ने 4 लाख की आर्थिक सहायता देने के निर्देश फोन पर दिए, साथ ही फोन पर ही मृतक की पत्नी कुसुम अहिरवार से बात कर यह सहायता देने की बात कही. मुख्यमंत्री ने कहा कि उसके तीन बच्चों की पढ़ाई भी शासन के द्वारा निःशुल्क करवाई जाएगी.