मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अभिभाषक संघ के चुनाव शुरू, 390 अभिभाषक करेंगे मतदान

टीकमगढ़ जिले में अभिभाषक संघ का चुनाव हो रहे हैं, इसमें 18 प्रत्याशी मैदान में हैं.

By

Published : Mar 2, 2020, 8:40 PM IST

results-of-the-election-of-advocate-union-will-come-late-at-night
अभिभाषक संघ के चुनाव शुरू

टीकमगढ़। अभिभाषक संघ के लिए मतदान प्रक्रिया सोमवार सुबह 11 बजे से शुरू हो चुकी है. अभिभाषक संघ के पदाधिकारियों के लिए 18 प्रत्याशी मैदान में हैं. अध्यक्ष पद के लिए चार लोगों ने अपनी दावेदारी पेश की है. जिसमें कमलकांत विश्कर्मा, मानसिंह परमार, मनोजकुमार जैन और रघुवीर तोमर हैं, वहीं उपाध्यक्ष पद को लेकर अखिलेश नापित, लक्ष्मी नारायण और राजकुमार लोधी शामिल हैं.

अभिभाषक संघ के चुनाव शुरू

जिला अभिभाषक संघ के सचिव पद के लिए मनोज कुमार वर्मा, पुष्पेंद्र जैन, संजय शर्मा और सह-सचिव पद पर हीरा सिंह, नीरज यादव, वीर सिंह बुंदेला उम्मीदवार हैं. कोशाध्यक्ष पद को लेकर भारत सिंह, राजेन्द्र और सुरेश साहू मैदान में डटे हैं, तो वहीं पुस्तकालय अध्यक्ष को लेकर शिवनारायण सोनी और रहीस खान आमने-सामने हैं.

अभिभाषक संघ का कार्यकाल 2 सालों का होता है, जिसके चलते हर दो सालों में यह चुनाव समपन्न कराए जाते हैं. इस चुनाव में 390 अभिभाषक मतदान करेंगे. मतदान के बाद मतगणना 7 बजे के बाद होगी. देर रात इस चुनाव के परिणाम सामने आने की उम्मीद जताई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details