टीकमगढ़। प्रशासन शहर में ट्रैफिक सुधार के लिए कई प्रयास कर रहा है. इसे लेकर ट्रैफिक पुलिस ने शहर के टैक्सी चालकों के साथ एक मीटिंग की, जिसमें उन्हें अनुशासन में रहकर गाड़ी चलाने के सख्त निर्देश दिए गए. इस दौरान चालकों को यूनिफॉर्म पहनने और उस पर मोबाइल नंबर और नाम वाला बैच लगाने के निर्देश दिए. इसके अलावा टैक्सी ड्राइवरों से नो पार्किंग में वाहन पार्क न करने की समझाइश भी दी गई.
यूनिफॉर्म में दिखेंगे शहर के टैक्सी ड्राइवर, ट्रैफिक सुधार के लिए आयोजित हुई बैठक - 2200 टैक्सी चालको को सख्त निर्देश
शहर को खूबसूरत बनाने में एक अनुशासन पूर्ण यातायात भी अहम भूमिका निभाता है. साथ ही इससे सड़क हादसों में भी कमी आती है. यही कारण है कि टीकमगढ़ प्रशासन ट्रैफिक दुरुस्त करने में जुटा है. आज लोगों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए एक मीटिंग में टैक्सी चालकों को कई तरह की जानकारी और निर्देश दिए गए.
![यूनिफॉर्म में दिखेंगे शहर के टैक्सी ड्राइवर, ट्रैफिक सुधार के लिए आयोजित हुई बैठक meeting of taxicab drivers in Tikamgarh](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5276755-thumbnail-3x2-tikam.jpg)
शहर में चलने वाली करीब 2200 टैक्सी के चालकों को सख्त निर्देश दिए गए कि वे एक हफ्ते के अंदर व्यवस्था में सुधार करें, नहीं तो सख्त कार्रवाई की जाएगी. मीटिंग में चालकों को सिर्फ अपने ही रूट पर टैक्सी चलाने के निर्देश दिए गए.
शहर ट्रैफिक को सुचारू रूप देने के लिए अब अलग-अलग रूट की टैक्सियों पर अलग-अलग रंग की पट्टियां भी लगाई जाएंगी और उन्हें सिर्फ अपने ही रूट पर टैक्सी चलानी होगी, इससे शहर में जाम के हालातों से बचा जा सकेगा. बैठक में अनुविभागीय अधिकारी सुरेश शेजवाल, कोतवाली टीआई और ट्रैफिक टीआई सहित सैकड़ों की संख्या में टैक्सी चालक मौजूद रहे.