टीकमगढ़। शहर के बाजारों में लगातार भीड़ बढ़ती जा रहा है और वाहनों के प्रवेश से हर दस मिनट में जाम लग रहा है. जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. जहां पर ट्रैफिक जाम होता वहां ज्यादा भीड़-भाड़ होने से सोशल डिस्टेंस की सरेआम धज्जियां उड़ जाती हैं. जिसको रोकने के लिए ट्रैफिक पुलिस के द्वारा कार्रवाई शुरु कर दी गई है. कोरोन वायरस के चलते लगातार 40 दिनों के बाद लॉकडाउन में 4 मई से राहत दी गई थी.
जिले में बाजार सुबह 7 बजे से दोपहर 2 बजे तक खोला जाता है. जिससे लोग अपनी जरूरतों के सामान की खरीदारी कर सकें, लेकिन लोग इसका अनुचित लाभ लेकर बाजार में ट्रैफिक का दबाव बढ़ाते हैं. सोशल डिस्टेंस का पालन भी नहीं करते हैं, जिससे बाजार में लगातार ट्रैफिक जाम रहता है और कोरोन संक्रमण फैलने का खतरा भी बना रहता है.