मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

गौशाला की जमीन पर दबंगों ने किया कब्जा, प्रशासन ने की कार्रवाई, गिराए गए मकान - टीकमगढ़ के खरगापुर अंतर्गत कुडयाल गांव में

टीकमगढ़ के खरगापुर अंतर्गत कुडयाल गांव में अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई प्रशासन ने की है. कुछ दबंगों ने विद्यालय और गोशाला की जमीन पर कब्जा कर मकान बना लिया था. जिसे तहसीलदार की टीम ने जमींदोज कर दिया. इस दौरान कुछ लोगों ने विरोध का प्रयास किया. लेकिन पुलिस और प्रशाासन की सख्ती को देखते हुए अतिक्रमणकारी चुप दिखाई दिए.

Administration removed encroachment
प्रशासन की कार्रवाई

By

Published : Jan 4, 2020, 4:39 PM IST

टीकमगढ़। खरगापुर सरकारी भूमियों पर कब्जा कर अतिक्रमण कर रहे माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई शुरू हो गई है. सरकारी स्कूल की भूमि पर किए गए अतिक्रमण पर शुक्रवार को प्रशासन ने कार्रवाई की. इस दौरान एक घंटे की मशक्कत के बाद तीन पक्के मकानों को धराशायी किया गया. क्षेत्र में प्रशासन की अब तक कि दूसरी बड़ी कार्रवाई बताई जा रही है.

प्रशासन की कार्रवाई

कुडयाला गांव में अतिक्रमण को हटाने के दौरान कुछ लोगों ने विरोध का प्रयास किया, लेकिन पुलिस और प्रशाासन की सख्ती को देखते हुए अतिक्रमणकारी चुप दिखाई दिए. इस दौरान गांव में भारी पुलिस बल एवं प्रशासनिक अमला मौजूद रहा. इस दौरान सभी मकानों को धराशायी कर दिया गया. हालांकि कब्जाधारियों को लगातार दो माह से अतिक्रमण को हटाने के लिए बार-बार नोटिस जारी कर शासकीय भूमि को खाली करने का निर्देश दिया गया था, लेकिन अतिक्रमणकारियों ने अपना कब्जा नहीं हटाया.


तहसीलदार कमलेश कुशवाह पुलिस बल एवं राजस्व टीम के साथ मौके पर पहुंचकर कार्रवाई को अंजाम दिया. बल्देवगढ़ क्षेत्र के अंतर्गत नव निर्माणाधीन गौशाला एवं खेल मैदान के बीच की शासकीय भूमि पर अतिक्रमणकारियों द्वारा कुछ सालों से मकान बनाकर कब्जा कर लिया गया था, जिसको लेकर ग्रामीणों ने कलेक्टर से शिकायतें की थी. बता दें कि कुडयाला गांव में गौशाला का निर्माण किया जा रहा है, जहां खेल मैदान एवं गौशाला के बीच खाली पड़ी भूमि को कुछ अतिक्रमणकारियों ने अपनी जद में लेकर उस पर मकानों का निर्माण कर लिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details