टीकमगढ़।करोना महामारी के चलते देश के अलग-अलग राज्यों में फंसे टीकमगढ़ जिले के करीब 5 हजार मजदूरों को लाने की प्रशासन ने तैयारी कर ली है. इन सभी को राज्य सरकारों के सहयोग से जिले में वापस लाया जाएगा. जिनमें हरियाणा, दिल्ली ,तेलंगाना, गुजरात आदि महानगरों में जो मजदूर लॉकडाउन के चलते फंसे हुए हैं और उन्हें आने में समस्या हो रही है. उन्हें अब सरकार लाकर उनके घर तक छोड़ेगी.
दरअसल, मध्य प्रदेश सरकार ने इन राज्यों में संपर्क कर उनको वापस लाने की पहल की है. जिस पर सहमति बन गई थी अब केंद्र सरकार की सहमति से इन मजदूरों को स्पेशल ट्रेन चलाकर वापस लाया जाएगा. यह स्पेशल ट्रेन सागर, छतरपुर और झांसी रेलवे स्टेशन तक आएगी. जिसके बाद इन मजदूरों को छोड़कर वापस चली जाएगी. इन ट्रेनों में टीकमगढ़ जिले के करीब 5 हजार मजदूरों को सैकड़ों बसों से टीकमगढ़ वापस लाया जाएगा.