मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मास्क से परहेज करने वालों का कटा चालान, प्रशासन ने अब तक वसूली 2 लाख की राशि - Social distance

कोरोना महामारी से बचाव के लिए नगर निगम, राजस्व और पुलिस विभाग ने रोको टोको अभियान के तहत बिना मास्क के लोगों पर चालानी कार्रवाई की है. पुलिस ने करीब दो लाख रुपए चालान के तौर पर वसूले हैं.

Trick action
चालानी कार्रवाई

By

Published : Aug 6, 2020, 8:22 PM IST

टीकमगढ़ । जिले में कोरोना महामारी से लोगों को बचाने के लिए पुलिस, नगर निगम और राजस्व विभाग रोको टोको अभियान चला रहा है. कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है, इसके बावजूद भी लोग मास्क नहीं लगा रहे हैं. पुलिस ने रोको टोको अभियान के तहत बिना मास्क के चल रहे लोगों पर चालानी कार्रवाई की है. तीनों विभाग की संयुक्त कार्रवाई में अब तक 5 हजार लोगों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की गई और जुर्माने के तौर पर कुल 2 लाख रुपए की रकम वसूली गई है.

चालानी कार्रवाई

नगर निगम ने चालानी कार्रवाई कर रसीद के साथ मास्क भी दिया जा रहा है. लोगों को सोशल डिस्टेंस और हाथों को सैनेटाइज करने की हिदायत दी जा रही है. जिले में 60 साल से ज्यादा उम्र के लोगों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. उनके स्वास्थ्य को लेकर निगरानी की जा रही है, साथ ही कहा जा रहा है कि यदि कोई बीमार होता है तो जिला प्रशासन को इसकी सूचना दें.

प्रदेश सरकार के आदेश पर जिला प्रशासन ने लोगों से मास्क का दान करने का भी एक अभियान चलाया, जिसमें मास्क बैंक बनाया गया और लोगों से मास्क दान करने का बोला जाता है. दान में आए मास्क से लोगों की जिंदगी बचाई जा सकती है. यह अभियान 'एक मास्क जिंदगी के नाम' चलाया जा रहा है, जिससे लोगों को फ्री में मास्क मिल सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details