टीकमगढ़। किल करोना अभियान के तहत नगर पंचायत के कर्मचारियों के साथ पृथ्वीपुर पुलिस और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने बुधवार को कार्रवाई की. जिसके तहत बिना मास्क लगाए घूमने वाले व्यक्तियों के खिलाफ चालानी कार्रवाई के करते हुए 76 लोगों से जुर्माना वसूला गया.
मास्क नहीं लगाने पर 76 का कटा चालान, 4850 रुपए लगा जुर्माना - Action on not applying mask
टीकमगढ़ जिले में लगातार कोरोना को लेकर सतर्कता बरती जा रही है. जिसके तहत पृथ्वीपुर में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 76 लोगों से 4 हजार 850 रूपए का जुर्माना वसूल किया.
मास्क नहीं लगाने पर कटा चालान
देश भर में कोरोना के खिलाफ अभियान के तहत कार्रवाई की जा रही है. बिना मास्क पहने घूम रहे लोगों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसी के तहत पृथ्वीपुर में कार्रवाई करते हुए 4 हजार 850 रूपए जुर्माना वसूला गया. साथ ही लोगों को समझाइश देते हुए मास्क लगाने की अपील की गई.